Wednesday, June 7, 2023

Ajay Devgn की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता जल्द बनने वाली हैं मां, शादी के 6 साल बाद सुनाई गुड न्यूज..

Ishita Dutta Pregnant: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम (Drishyam)’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने फैंस को एक गुड न्यूज दी हैं। दरअसल इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं। इस दौरान इशिता दत्ता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। ‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इशिता ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो मे इशिता पैपराजी को जमकर पोज देती नजर आ रही हैं। बताते चलें कि इशिता दत्ता मशूहर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं।

इशिता दत्ता के इस वीडियो को शेयर करते हुए सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कैप्शन में लिखा, “इशिता जल्द ही मां बनने वाली हैं।” बता दें कि एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया है। हालांकि पैपराजी के कैमरे में कैद होकर आखिरकार फैंस को यह खुशखबरी मिल गई है और लोग अब इशिता को कमेंट करके ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं।

इशिता दत्ता (Ishita Dutta) को फैंस ने दी बधाई

इशिता दत्ता की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस एक्ट्रेस को ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वाह कितनी प्यारी लग रही है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपको बहुत-बहुत बधाई।” हालांकि कुछ लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद इशिता दत्ता को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “विजय सालगांवकर तो शॉक में होगा।” बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अजय देवगन यानी विजय सालगांवकर की बेटी का किरदार निभाया था। हालांकि अब इसे रोल को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles