Arbaaz Malaika Relations after Divorce: साल 1998 में, अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी (Arbaaz Khan Malaika Arora Marriage) की थी और दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद भी थी; मलाइका और अर्जुन का एक बेटा, अरहान खान (Malaika Arbaaz Son Arhaan Khan) भी है. मलाइका और अरबाज ने शादी के 18 साल बाद, 2016 में यह ऐलान कर दिया को वो दोनों अलग हो गए हैं और 2017 में आधिकारिक तौर पर उन्हें तलाक भी मिल गया. अरबाज खबरों के मुताबिक मॉडल-एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे थे और मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ हैं. अब, मलाइका से अलग होने के लगभग छह साल बाद अरबाज ने चुप्पी तोड़ते हुए ये बताया है कि उनकी एक्स-वाइफ और उनके बीच रिश्ते कैसे हैं…
डिवोर्स के बाद कैसे हैं Malaika और Arbaaz के रिश्ते?
ईटाइम्स (ETimes) से हुई एक खास बातचीत में अरबाज खान ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों का जावाब दिया है. डिवोर्स के बाद मलाइका के साथ अपने रिश्ते पर अरबाज ने कहा है कि वो दोनों टॉकिंग टर्म्स पर हैं और अपनी एक्स-वाइफ से बात करने में कोई गलट बात नहीं है. अरबाज कहते हैं कि वो और मलाइका ये नहीं सोचते हैं कि लोग क्या कहेंगे या वो क्या सोचते हैं; उन्हें दूसरों की बातों से कोई मतलब नहीं है.
बेटे के लिए आज भी एक साथ हैं अरबाज-मलाइका
अरबाज कहते हैं कि वो और उनकी एक्स-वाइफ मलाइका ये समझते हैं कि उनके बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) को उन दोनों की जरूरत है और वो उसके लिए बतौर माता-पिता एक साथ हैं. अरबाज बताते हैं कि अरहान के सिलसिले में उनकी कई बार मलाइका से फोन पर बात होती रहती है और उन्हें नहीं लगता है कि बेटे की खातिर एक्स-वाइफ से मिलने, बात करने और अच्छे संबंध रखने में कुछ गलत है.