भोला की स्क्रीनिंग पर पहुंचे ये स्टार्स, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला आज यानी 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म की रिलीज से पहले एक स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड स्टार्स नजर आए थे। इस स्क्रीनिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। स्क्रीनिंग पर अजय देवगन के बेटे युग की भी झलक देखने को मिली। युग की तस्वीरें आते ही छा गईं। तो चलिए देखते है फिल्म भोला की स्क्रीनिंग की फोटोज।
काजोल: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने पति अजय देवगन की फिल्म भोला को रिलीज से पहले देखने पहुंचीं थी। फिल्म देखने के बाद काजोल ने रिव्यू भी दिया है। काजोल ने फिल्म को पैसा वसूल बताया है।
काजोल- राय लक्ष्मी दिखीं साथ: भोला की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी और काजोल एक साथ दिखाई दीं। इन दोनों को साथ दे फैंस काफी खुश हो गए। काजोल और राय लक्ष्मी की इस तस्वीर को फैंस ने काफी पसंद किया।
युग देवगन: अजय देवगन और काजोल के बेटे युग भी फिल्म भोला की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। इस तस्वीर में युग फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
अजय देवगन: भोला की स्क्रीनिंग पर अजय देवगन ब्लैक कुर्ता पहने दिखाई दिए। इस ब्लैक कुर्ते में अजय देवगन बेहद हैंडसम लग रहे थे।
युग ने दिखाया टशन: अजय देवगन और काजोल के बेटे युग इस तस्वीर में टशन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। युग की इस तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।