Tuesday, December 5, 2023

Imran Khan के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प जारी, 14 घंटे के बाद भी गिरफ्तार नही कर पाई पुलिस..

Imran Khan Arrest Warrant: इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत की महिला जज को धमकी देने के मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (Non-bailable Arrest Warrant) जारी किया है. जिसके कारण पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद पुलिस हेलीकॉप्टर से गिरफ्तार करने पहुंची थी.

जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के यहां स्थित आवास के बाहर एकत्रित उनके समर्थक उनकी गिरफ्तारी को रोकने के लिए मंगलवार की देर रात पुलिस से भिड़ गए. खान को गिरफ्तार करने के लिए 14 घंटे तक कोशिश करने के बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई. पिछले 14 घंटे से ज्यादा समय से पुलिस और खान के समर्थक भिड़े हुए हैं. खान के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार छोड़ी.

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

तोशाखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची. जिसके बाद खान के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार छोड़ी. सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस एक बख्तरबंद वाहन के पीछे चलकर खान के जमान पार्क स्थित आवास की ओर बढ़ रही है और पानी की बौछार कर पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों को तितर-बितर किया जा रहा है.

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक पिछले साल राजद्रोह के आरोप में इमरान खान की पार्टी के नेता शाहबाज गिल को गिरफ्तार किया गया था. शहबाज की रिमांड बढ़ाने के लिए पुलिस ने मांग की थी, जिसे जज जेबा चौधरी ने स्वीकार कर लिया था. जिसको लेकर इमरान खान एक रैली में भड़क गए थे और कहा था कि जेबा जानती थीं, उनकी पार्टी के नेता को जेल में टॉर्चर किया जा रहा है, लेकिन फिर भी उन्होंने जमानत नहीं दी. इसके बाद इमरान ने जेबा को देख लेने की धमकी दी थी. जिसकी वजह से इमरान के ऊपर आतंकवाद की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.

तोशाखाना मामले में भी फंसे हैं ​Imran Khan

इमरान खान को प्रधानमंत्री पद में रहते हुए करीब 14 करोड़ के गिफ्ट मिले थे. जिन्हें तोशाखाने में जमा भी कर दिया गया था, लेकिन इमरान खान पर ऐसा आरोप है कि उन्होंने यह सभी गिफ्ट को सस्ते दामों में खरीद लिया और बाद में बाजार में सस्ते दामों में बेच दिया. जिनके कारण उनपर केस चल रहा है.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles