Saturday, June 3, 2023

Covid-19: देश में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के केस, 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत..

Corona cases updates: भारत में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. रोजाना दर्ज किए जाने आंकड़ों लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1300 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो कि इससे पहले के 24 घंटों में दर्ज मामलों के मुकाबले ज्यादा हैं. इससे पहले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए थे. 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो सबसे कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. यहां कोरोना के 159 केस दर्ज किए गए. वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद गुजरात में 148 मामले सामने आए.

देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7605 पर पहुंच गई है. एक दिन पहले यह आंकड़ा 7,026 था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर बढ़कर 1.46 प्रतिशत हो गई है. वहीं, साप्ताहिक दर 1.08 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी कोरोना के 7605 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है.

मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,60,997 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से होने वाली मौतों का दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेश कैंपेन के तहत अभी तक कोरोना के टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लोगों को लगाई जा चुकी हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान 7,530 लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं, इस समय काल में कोरोना के 718 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,60,997 हो गई है.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles