Thursday, November 30, 2023

Dalljiet Kaur On Shalin: शादी से पहले आखिर एक्स हसबैंड शालीन भनोट के बारे में क्या बोलीं दलजीत कौर? कर रही हैं इस बात का पछतावा

Dalljiet Kaur And Shalin Bhanot शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि निखिल पटेल संग शादी के बंधन में बंधने से पहले दलजीत कौर ने शालीन को एक बड़ी सलाह दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Dalljiet Kaur And Shalin Bhanot: बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट शालीन भनोट की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते महीने ही दलजीत कौर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड निखिल पटेल से सगाई की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के प्लान्स के बारे में शेयर किया और साथ ही ये भी बताया कि वह अपनी शादी में किस-किसको आमंत्रित करने वाली हैं। इतना ही नहीं बातों ही बातों में दलजीत कौर ने शालीन भनोट को नसीहत भी दे डाली।

इन लोगों को अपनी शादी में बुलाएंगी दलजीत कौर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दलजीत कौर अपने ब्वॉयफ्रेंड संग 18 मार्च को गुरद्वारे में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी तरफ से ये क्लियर कर चुकी हैं कि वह अपनी शादी में उन लोगों को ही बुलाएंगी, जिन्होंने उनका अच्छे और उनके बुरे समय पर साथ दिया है।

एक्ट्रेस ने बताया कि इस शादी में उनके परिवार के अलावा सिर्फ उनके खास लोग ही शामिल होंगे। दलजीत कौर ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों से मंगेतर निखिल पटेल की मुलाकात करवाई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करिश्मा तन्ना से लेकर अक्षय डोगरा तक उनकी शादी में मदद करने वाले हैं।

शालीन को दलजीत ने दी ये नसीहत
बिग बॉस में दलजीत कौर ने शालीन को अपना पूरा समर्थन दिया। हालांकि, उन्होंने ये भी क्लियर किया कि शालीन के साथ उनका जो गिला शिकवा था, वो अब भी है। वह टाइम रहते भरेगा या नहीं, वह वो देख लेंगे। इसी के साथ दलजीत कौर ने बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं बस शालीन से यही कहना चाहूंगी कि वह आगे बढ़ें और अपने करियर में बहुत अच्छा करें।

मैं उनसे बस यही चाहती हूं कि वह एक खुशमिजाज इंसान बने। आपको बता दें कि शुरुआत में जब शालीन ने दलजीत कौर को अपना बहुत अच्छा पिता बताया था, तो एक्ट्रेस ने ये क्लियर किया था कि वह अच्छे दोस्त नहीं, बल्कि उनके बेटे जेडन के पिता हैं।

हालांकि, बिग बॉस सीजन 16 में बाद में जब शालीन भनोट बिग बॉस हाउस में अकेले हुए, तो दलजीत उनके समर्थन में उतर गईं, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें दोगला भी कहा।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles