जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
दोस्त का कुत्ता…
पहला दोस्त – यार मुझे यकीन नहीं हो रहा है की तूने मुझे अपने घर बुलाकर इतनी बढ़िया दावत दी ।
दूसरा दोस्त – ये तो मेरा फर्ज था दोस्त
पहला दोस्त – मुझे एक चीज समझ नहीं आई यह तेरा कुत्ता मुझे देख के भौंक क्यों रहा है ?
पहला दोस्त – लगता है इसने अपनी प्लेट पहचान ली है…
इससे पहले की काटे जल्दी से खिसक ले
ऐसा मतलब सिर्फ दोस्त ही निकाल सकता है…!
पहला दोस्त – यार बता I am going to toilet ka क्या मतलब होता है ?
दूसरा दोस्त – मैं शौचालय जा रहा हूं।
पहला दोस्त – ऐसे कैसे जाएगा..
पहले इसका मतलब बता कर जा…
जिससे भी पूछता हूं सबको शौचालय लग जाती है।
दोस्ती में कर दी पैसों की बात…
पहला दोस्त – तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले…तुझे सब मिलेगा
दूसरा दोस्त – पैसा !
पहला दोस्त – पैसे को साइड में रख यार….
इसके अलावा मांग जो मांगना है
दूसरा दोस्त – तेरे साइड में रखे हुए पैसे
जब दोस्त मायूस हो…
पहला दोस्त– यार कल तो तू बहुत मायूस था… आज इतना खुश कैसे है ?
दूसरा दोस्त– कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीद ली थी।
पहला दोस्त– अच्छा आज इतना खुश क्यों है…
उसने साड़ी वापिस कर दी क्या ?
दूसरा दोस्त– नहीं यार…
मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने आ रही है