Funny Jokes And Chutkule: आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार और चटपटे जोक्स खोजकर लाए हैं। इन जोक्स में से कुछ चुटकुले ऐसे हैं। जिन्हें आप नींद में सुनकर भी ठहाके लगाने लगेंगे।
टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
छात्र- हां
टीचर- कैसे?
छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो…
एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कूल में एडमिशन लिया।
टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़का- अहमद।
टीचर- अब तुम भारत में हो, इसलिए आज से तुम्हारा नाम हम रवि रखते है।
लड़का घर पहुंचा…
मां- पहला दिन कैसा रहा अहमद?
लड़का- मैं अब भारतीय हूं और आगे से मुझे रवि कहकर पुकारना।
मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी। शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह स्कूल पहुंचा।
टीचर- क्या हुआ रवि ?
लड़का- मेरे भारतीय बनने के 4 घंटे बाद ही मुझपर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया !!
डब्बू : मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिये..
बैंक मैनेजर: बैंक में खाता है?
डब्बू : अभी तो घर पर ही खाते हैं।
आप कहेंगे तो कल से आपके यहां खा लेंगे।
पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया..