हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पप्पू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूर कर देख रहा था.!
उसकी पत्नी सोनी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो..?
पप्पू – इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूँ
पति रात को बेड पर जाकर धीरे से पत्नी से लिपट गया.
पति- जानू! आज तो फिर से हनीमून मनाने का मन कर रहा है.
पत्नी (चिढ़कर)- रहने दीजिए, आपको बस रात में ही प्यार आता है.
दिन में तो जैसे सांप सूंघ जाता है.
पति के मुंह से सच निकल गया- अरे! क्योंकि रात में अंधेरा होता है न और दिन में तुम्हारी शक्ल देखकर मूड ही नहीं बनता.
फिर तो चार दिन तक छत पर मच्छरों ने पति के साथ हनीमून मनाया.
पति से पत्नी ने कहा- ‘मेरे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है, बहुत जल्द ही हम दो से तीन हो जाएंगे।’
पति- अरे मेरी जान, मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब आदमी हूं।
पत्नी – ‘मुझे खुशी है कि तुम्हें इतना अच्छा लगा, कल सुबह मेरी मां हमारे साथ रहने आ रही है।
पति अपना सिर पकड़कर धम्म से जमीन पर बैठ गया।