चुटकुले कई सदियों से लोगो को हंसाते आ रहे हैं. इन्हें सुनने के बाद इंसान का मूड फ्रेश हो जाता हैं. वो कुछ देर के लिए ही सही लेकिन अपनी सभी चिंताओं से मुक्त हो जाता हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ते हैं और सभी दुखों का खत्मा करते हैं.
पंडितजी- पंडताईन के कारण….!
पापी- मतलब….?
पंडितजी- मैंने मेरी पूरी जिंदगी में कभी झूठ नही बोला, बस बीबी से बोलना पड़ता था….!
पापी- मैं कुछ समझा नहीं…..?
पंडितजी- वो रोज सुबह तैयार होकर मुझसे पूछती, “मैं कैसी लग रही हूं जी”?
हंसिये मत….हम सब भी नर्क मे ही जानें वाले हैं
चूहा हाथी के पास गया और बोला- “हाथी दादा, क्या आप मुझे अपनी लुंगी दो दिन के लिए दोगे?”
हाथी- तुम उसका क्या करोगे….?
चूहा- मेरे बेटे की शादी है, टेंट लगवाना है….!!
पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा हुआ.
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी.
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए.
उसने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया मेरी बीवी को ना पता चले तब तक.