हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
टीचर- इतने दिनों से कहां थे?
पप्पू- सर बर्ड फ्लू हो गया था
टीचर- लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है, तुम्हें कैसे हुआ?
पप्पू (गुस्से में)- आपने इंसान समझा ही कब है?
रोज तो मुर्गा बनाते हो
चूहा हाथी के पास गया और बोला,
“हाथी दादा, क्या आप मुझे अपनी लुंगी दो दिन के लिए दोगे?”
हाथी- तुम उसका क्या करोगे?
चूहा- मेरे बेटे की शादी है, टेंट लगवाना है
रात को पति ने अपनी पत्नी से कहा..
पति- मेरे सीने में बहुत तेज़ दर्द हो रहा है, जल्दी से एम्बुलेंस को फोन मिलाओ
पत्नी- ठीक है अभी मिलाती हूं, पहले अपने फोन का पासवर्ड तो बताओ.
पति- नहीं रहने दो, अब ठीक लग रहा है
पति जैसे ही घर पहुंचा पत्नी ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा
तो पत्नी बोली, “पड़ोस वाली वाले शर्मा जी का चक्कर अपनी पड़ोसन के साथ चल रहा है”
पति- तो उसमें मुझे क्यों पीटा?
पत्नी- ताकि खौफ कायम रहे