जोक्स की दुनियां में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं. दुनियां भर में लोग मनोरंजन के साधन के रूप में जोक्स को ही प्राथमिकता देते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि जोक्स मनोरंजन का सबसे सस्ता और अच्छा साधन हैं. आप यदि इन्टरनेट खंगालोगे तो आपको लाखो की संख्या में जोक्स मिल जाएंगे.
पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई…
टप्पु: क्या हुआ पप्पु…??
पप्पु: गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार कर रहा हूँ…!!!
टप्पु: किसका…???
पप्पु: निरमा वाली तीन औरतों का…
पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था
पति : हां लगाया था
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया
पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है।
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
पप्पू – वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं!
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है…!!!
पड़ोसी बेहोश..
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो…!
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो, दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो…! यह लो मेरा टैबलेट…!
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा…!
अब पति सदमे में है…!