Thursday, November 30, 2023

मजेदार जोक्स : पत्नी (पति से ) – अजी सुनते हो, मैंने आपके लिए आज एक ऐसी डिश बनाई है जिसे खाते ही आप मुझपे..

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

टीचर- दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी, इसे कहते हैं “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”

एक गांव का लड़का शहर की लड़की को पटाने की कोशिश कर रहा था.
लड़का उसकी सहेली से बोला
लड़का- देख तेरी सहेली में कितना एटीटुड है!
सहेली- एटीटुड की स्पेलिंग बताना जरा
लड़का- नहीं, इगो बहुत है !!!

पत्नी (पति से)- जी आपको याद है कि जब आप मुझे देखने
आऐ थे तब मैने किस रंग की साड़ी पहनी थी?
पति- पता नहीं..पत्नी- इसका मतलब कि आप मुझसे प्यार नहीं करते
पति- अरे ऐसी बात नहीं है…
जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है कि
ट्रेन शताब्दी है या ऐक्सप्रेस!

पप्पू अपनी नौकरानी से प्यार करता था.
एक दिन वह चुपके से अपनी नौकरानी को किस कर रहा था.
पप्पू- तुम तो मेरी बीवी से भी सुंदर हो.
नौकरानी- झूठ मत बोलिए मालिक!
पप्पू- नहीं सच बोल रहा हूं.
नौकरानी- अच्छा, ड्राइवर तो बोल रहा था कि मेमसाब ही ज्यादा सुंदर हैं.
पप्पू बेहोश…

एक आदमी अपने दोस्त से बोला- मैं अब किसी लड़की से शादी की बात नही करूंगा…!
दोस्त- क्यों, तुम्हारी प्रेमिका ने तुमसे शादी करने से इंकार कर दिया है?
आदमी- नहीं, सभी मुझसे शादी करने को तैयार हो जाती हैं…!!

बीवी बोली- आपके पास मोजे नही हैं, चलो मार्केट…!
वापसी में पति के हाथों में तीन सलवार सूट,
दो साड़ी और चार लेगिंग्स थे…!
साथ ही पति को ये आश्वासन मिला कि इस मार्केट में मोजे अच्छे नहीं थे,
किसी और दिन अच्छे से मॉल में लेने चलेंगे…!!

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles