आज हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी फनी कोट्स की ये धमाकेदार पोस्ट। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी ही नही रोक पाएंगे।
वो आई थी मेरे कब्र पर
दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई
दूसरे वाले को पटाने के लिए
सरकारी नौकरी
के लिए कोटा
और सुबह हल्का होने के लिए
लोटा बहुत मायने रखता है।
काली काली साड़ी में कढ़ाई नही होती
जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नही होती 🙈
मां: तुझे कैसी बीवी चाहिए बेटा.??
मै: तुम्हारे जैसी लाड और प्यार करनेवाली 🙈
मां: क्या बात है बेटा पूरी जिंदगी चप्पल खाकर ही काटनी है क्या😂😂
गुस्से में उसी का नंबर
डिलीट करना चाहिए
जिसका नंबर याद हो वरना बाद में
बहुत तकलीफ होती है
सुबह उठो, और नहा के, नाश्ता करो,
फिर मेरी फोटो लगाकर, उसके सामने दोनों हाथ जोड़कर जोर से गाओ .
तुम्हे भूल जाना-जाना मुमकिन नहीं
तू याद ना आए ऐसा कोई दिन नही..!