Funny Video: सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो नजर के सामने आते हैं कि निगाह सहज ही ठहर जाती है और उसे बार-बार देखने का मन करता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल है. वीडियो एक स्कूली बच्चे से जुड़ा है जो रोज-रोज स्कूल जाने और लगातार पढ़ाई से खासा परेशान है. इसके लिए वो अपनी मां से लड़ता है और हर समय पढ़ाई के नाम पर सवाल करता है. हालांकि इस बीच वो ऐसी बातें भी कहता है कि इंटरनेट पर हर तरफ छा गया. नेटिजन जमकर उसका ये वीडियो शेयर कर रहे हैं.
पढ़ाई के नाम पर परेशान हो गया बच्चा
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूली बच्चा अपने रूम में पढ़ाई कर रहा है. उसके आसपास कॉपी-किताबें हैं, मगर वो इससे खुश नहीं है. क्यूट बच्चा मां पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहता है कि ‘मैं जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा. पागल मम्मा…’ बच्चे का ऐसा का जवाब सुनकर मां भी खूब हंसती हैं और सवाल पूछती हैं. क्या क, ख, ग लिखने में बूढ़े हो जाओगे? बच्चा जवाब देता है- जिंदगीभर पढ़ाई करूंगा तो बूढ़ा हो जाऊंगा. फ्रेम के आखिर में फिर जो कुछ नजर आया सबसे ज्यादा मजेदार है.
यहां देखें क्यूट बच्चे का वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसे इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और ये लोगों को भी खासा पसंद आया है.