Sunday, June 4, 2023

पोती को गोद में लेकर भावुक हुए दादा लालू प्रसाद यादव, बोले- जीवन में मिला है ये अद्भुत पल..

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में खुशी का माहौल है। लालू प्रसाद यादव की छोटी बहू राजश्री ने सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म के साथ ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है। नवरात्रि के दौरान बच्ची के जन्म से लालू परिवार इसे विशेष कृपा मान रहा है। पूरे परिवार को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पापा बन गए हैं। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री को सोमवार को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई। जैसे ही राजश्री मां बनी लालू परिवार सहित उनके चाहने वालों के बीच पूरे बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी दी, जिसके बाद लालू परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिवार का हर सदस्य घर में आई नन्ही परी की खुशी में फूला नहीं समा रहा है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक शानदार तस्वीर सामने आई है, जिसमें दादा बने लालू प्रसाद यादव अपनी पोती को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। अपनी नन्ही पोती को गोद में लेकर लालू यादव काफी भावुक नजर आए। खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी पोती को गोद में लिए हुए कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है।

लालू यादव ने तस्वीरें शेयर कर लिखी दिल की बात

लालू प्रसाद यादव ने अपनी पोती को गोद में लिए हुए कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए अपनी दिल की बात लिखी। उन्होंने यह लिखा कि “अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है।

आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं। इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है।”

लालू यादव ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं।” लालू यादव के ट्वीट पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग उन्हें ढेरों बधाई और बच्ची के उज्जवल भविष्य की अपार शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बड़े पापा बने तेजप्रताप ने विधानसभा में लड्डू बंटवाए

वहीं घर में बेटी आने से बड़े पापा बने तेज प्रताप यादव भी बहुत ज्यादा खुश हैं। तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा के अंदर काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपनी नन्ही परी के आगमन पर अलग तरह से खुशियां मनाई। वह सोमवार को मिठाई का डिब्बा लेकर विधानसभा पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभी को लड्डू बंटवाए।

इसके अलावा तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की और ट्वीट करते हुए लिखा “नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है… अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी… मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई…” बता दें तेजस्वी यादव के पिता बनने पर परिवार के सदस्यों समेत कई नेताओं ने उनको बधाई दी है।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles