Funny Jokes And Chutkule: पत्नी की शॉपिंग देखकर पतिदेव ने उससे ऐसा सवाल पूछा जिसके बारे में जानकर ही आप हंसते- हंसते बेहाल हो जाएंगे। आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर हंसते हैं।
पति- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो
पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा? क्या, परसों क्या? बोलो?
पति- नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो लेकर आना था।
पत्नी- ये लो जी चाय, आज तो तुम्हारा ही दिन है तो तुम जो खाना चाहोगे, मैं बना दूंगी.
पति- लेकिन आज मेरा जन्मदिन तो नहीं है.
पत्नी- हां लेकिन आज मूर्ख दिवस तो है. हैप्पी अप्रैल फूल डे जी.
पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा मीटिंग में हूं, बाद फोन करता हूं.
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया..
पड़ोसन: क्या आप फ्री हो, डिस्टर्ब तो नहीं किया ?
पति: बोलिए, हुकम कीजिए.
पड़ोसन: मुझे कोई काम नहीं, पर आपकी पत्नी को काम है लो बात कीजिए.
पत्नी: शाम को घर आओ तो iodex लेते आना
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया ।
पप्पू – बोलो बेबी, क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस!
पप्पू – अरे एंबुलेंस क्यों?
गर्लफ्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है…