हंसना हर किसी को भी काफी पसंद होता है। इन दिनों हंसी-मजाक के लिए कई सारे कॉमेडी शोज मौजूद हैं। लेकिन हंसने के लिए चुटकुले हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहे हैं। हंसना हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी यह मानते हैं कि हंसने से हमारे शरीर के सभी अंग स्वस्थ रहते हैं और हम लंबा जीते हैं। इतना ही नहीं खुलकर हंसने से शरीर में खून का प्रवाह भी अच्छे तरीके से होता है। साथ ही यह हमारे दिल की भी सेहतमंद रखता है। इसके अलावा हंसने तनाव से भी राहत मिलती है।
बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा-
“ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?”
पप्पू की बीवी का एक्सीडेंट हो गया।
डॉक्टर ने कहा- आपकी बीवी के दोनों पैर काटने पड़ेंगे। पप्पू सर पकड़ कर बैठ गया और रोने लगा।
डॉक्टर- धीरज रखो भाई, आप इस तरह हिम्मत हारेंगे तो कैसे चलेगा?
पप्पू- अरे, कैसे धीरज रखूं, कल ही तो उसे नई सैंडिल दिलवाकर लाया था और दुकान पर लिखा था बिका हुआ माल वापस नहीं होगा !!!
हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हेें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी है।
हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं।