दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे चुटकुले न पसंद हो। हसंना सभी को पसंद होता है, इससे आप फौरन अच्छा महसूस करते हैं, आपके दिल को शांति तो मन को सुकून पहुंचता है। यहां तक कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी यही मानते हैं कि हंसने से हमारे शरीर के सभी अंग स्वस्थ रहते हैं और आप लंबी उम्र जी सकते हैं। हंसी शरीर का ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ाती हैं और हमारे दिल को हेल्दी रखती है। हमारे दिमाग़ को स्ट्रेस और तनाव से कुछ देर राहत भी मिलती है।
पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा: तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने इशारों में कहा-
मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर सवार होते ही वो सेकंड में 0 से 100 पर पहुंच जाए…
शाम को ही पति ने वजन तौलने वाली मशीन लाकर दे दी…
गर्लफ्रेंड: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रेंड: हां…
गर्लफ्रेंड: लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…
बॉयफ्रेंड: प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…!!
संता की पत्नी: सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो।
संता: तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
संता की पत्नी: आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी…!!