Friday, December 1, 2023

Hindi Jokes: पति पत्नी के सबसे मजेदार चुटकुले..

अगर आप भी इंटरनेट पर ढूंढ रहे थे पति पत्नी के मजेदार जोक्स? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं. यहाँ पर हमने पति पत्नी के सबसे मजेदार चुटकुलों का एक विशाल संग्रह तैयार किया है, जिसे पढ़ने के आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा की शादीशुदा जिंदगी जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही खतरनाक भी होती है।😂

लंबी लंबी छोड़नेवाला पति

पति – “तुम बहुत हसीन हो …
पत्नी – “छोड़ो ना.
पति – “तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है …
पत्नी – “छोड़ो ना…
पति – “तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं…
पत्नी – “अजी छोड़ो ना…
पति – “तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है …
पत्नी – “हे भगवान !… अब छोड़ो भी !”..
पति – “इतनी लंबी-लंबी तो
छोड़ रहा हूँ… अब और कितनी छोडू???”
😝😝😂😂😂🤣🤣🤣

पत्नी अपने पति के साथ मायके जाते हुए।

पत्नी: देखो जी अपना मूड ठीक रखना और वहाँ पर कोई झगड़ा नहीं करना मेरे साथ।
पति : क्यों ?
पत्नी : अरे वो मेरे पापा का घर है।
पति : अच्छा तो वो तेरे बाप का घर है। और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र का मैदान है जो रोज बिना बात के महाभारत करती है।
😝😝😂😂😂😂😂

बड़े शौक

पत्नी : आपने मुझ में क्या देख कर शादी की..?
पति: कुछ नहीं बस बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का
🤕😐😐😂😂

शादी की 10वीं सालगिरह पर पन्नी पति के सीने से लग के बोली – सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
पन्नी – बताओ ना जान…
पति – मैं बोलूगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,में रोक थोड़ी रहा हूं…
😜😜😂😂😂🤣🤣🤣

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles