Funny Jokes And Chutkule: आज हम आपके लिए पति- पत्नी के साथ ही पप्पू- गप्पू के जोक्स लेकर आए हैं। इ जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। चलिए शुरू करते हैं हंसने – हंसाने का सफर…
टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चो…
मोलू- कुछ देर तक देखेंगे मैडम फिर…
उसे उठाकर स्टाफ रूम में रख देंगे…
इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई।
लड़का- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं…
लड़का- क्यों?
लड़की- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि Sunday मतलब Holi Day…
चिंटू- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं?
पिंटू- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
चिंटू- क्या बात कर रहा है, सच में..
पिंटू- और नहीं तो क्या।
चिंटू- फिर क्या बोली?
पिंटू- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी
बेटा: पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।
पापा: क्यों, क्या हुआ?
बेटा: Maths teacher ने पूछा 7×9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9×7 कितना होता है ?
पापा: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?
बेटा: Exactly! मैंने भी यही बोला था।