Thursday, November 30, 2023

Husband Wife Jokes: पत्नी- अच्छा बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ? पति का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी..

Lotpot Jokes: पति से झगड़ते हुए पत्नी ने पूछा कि बताओ तुम मूर्ख हो या मैं? पत्नी के इस सवाल को सुनकर पति ने ऐसा जवाब दिया। जिसके बारे में आप जानकर ही हंसते- हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

पत्नी- तुम्हें कोई भी काम ढंग से करना ही नहीं आता है. पति- क्यों, क्या हुआ, मैंने ऐसा क्या कर दिया?
पत्नी- तुमने कल सिलेंडर लगाया था?
पति- हां ,तो…
पत्नी- पता नहीं कैसे लगा दिया ?
कल से दो बार दूध उबाला और दोनों ही बार फट गया.

नेहा : कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी ?
दीपिका : यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
नेहा : BMW ?
दीपिका : बर्तन मांजने वाली

टीनू दुकानदार से- सफोला ऑयल देना
दुकानदार- लो
टीनू- इसके साथ फ्री गिफ्ट नहीं दिया
दुकानदार- इसके साथ कुछ फ्री नहीं है
टीनू- इसमें तो लिखा है cholestrol Free
टीनू की बात सुनकर दुकानदार भी हो गया बेहोश

टीचरः सोनू, स्वर और व्यंजन में फर्क बताओ?
सोनूः सर, स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर जाते हैं।
सोनू की बात सुनकर टीचर ने उसे भरी क्लास में हेलीकॉप्टर बना दिया।

पत्नी ने पति से पूछा- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ?
पति- (शान्त मन से) प्रिये ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो
इतना कहते ही पति को मिल गया राष्ट्रपति पुरस्कार…

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles