Tuesday, December 5, 2023

‘तारक मेहता’मे Shailesh Lodha ने दी Asit Modi को दी खुली चेतावनी, कहा- ‘जंग तो होगी’..

क्या असित मोदी पर शैलेश लोढ़ा ने कसा तंज? एक्टर के लेटेस्ट पोस्ट को देख तो यूजर यही कह रहे हैं। शैलेश लोढ़ा ने जंग तो होगी अब… इस तरह का पोस्ट लिखा जिसे पढ़ते ही यूजर्स के बीच खलबली मच दई। आइए दिखाते हैं शैलेश लोढ़ा ने क्या कहा।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कई वजहों से चर्चा में रहता है। कई बार कास्ट को लेकर तो कई बार शो छोड़ चुके स्टार्स से लेकर। पिछले दिनों तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया। जब उन्होंने शो को अलविदा कहा तो तरह तरह की खबरें आईं। कहा जाने लगा कि शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी से उनकी बहसबाजी हुई है। इसके बाद ये हुआ कि दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। इस बीच शैलेश लोढ़ा का नया पोस्ट सामने आया है जहां उन्होंने बिना किसी का नाम लिए जबरदस्त तंज कसा। जिसे देख लोगों ने इस पोस्ट को असित मोदी के साथ जोड़कर देखना शुरू कर दिया।

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने हाल में ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर की। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन में दो पंक्तियां लिखी जो इस प्रकार है- ”दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये एक चिराग, कई आंधियों पर भारी है. वसीम साहब का ये शेर बिल्कुल मुफीद है क्यों कि “अब जंग तो होगी”….”

शैलेश लोढ़ा के क्रिप्टिक पोस्ट पर लोगों ने क्या कहा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के शैलेश लोढ़ा ने इस शेर के साथ जो जंग तो जारी है कि बात लिखी है उसे लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए। उन्होंने एक्टर से पूछा कि वह साफ साफ नाम क्यों नहीं लेते। एक यूजर ने लिखा जंग तो छिड़ी ही हुई है आप और उनके बीच बस इंतकाम देखना बाकि है। वहीं कुछ यूजर ने असित मोदी (Asit Kumarr Modi) को टैग करना शुरू कर दिया।

असित मोदी को लेकर कही ये बात?

एक यूजर ने तो ये भी कहा कि सर असित मोदी जी के खिलाफ ये तरह की जंग है। वहीं एक ने एक्टर को सलाह दी कि आप इस तरह बिना नाम लिए तंज कसते हैं ऐसे ठीक नहीं। वहीं ढेरों यूजर ने उनका साथ दिया और लिखा कि अब जंग तो होगी और हम आपके साथ है। वहीं शैलेश लोढ़ा के तमाम फैंस ने उनसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वापस आने की मांग भी की। फैन ने लिखा कि उनके बिना ये शो अधूरा सा लगता है।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles