IND vs AUS: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. अब 17 मार्च, शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में विराट कोहली के बाद दो दिग्गज खिलाड़ियो के रिकॉर्ड तोड़ एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर ने का मौका होगा. विराट तकरीबन तीन साल बाद एक बार फिर शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में टी20, वनडे और अब टेस्ट क्रिकेट में भी शतक ठोक डाले हैं. अब उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गदर मचाने की फैंस को उम्मीद होगी.
विराट के पास रोहित और सचिन को पछाड़ने का मौका
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज में विराट कोहली के पास भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा और पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. विराट कोहली अगर इस सीरीज में बल्ले से रन उगलते हैं. तो रोहित और सचिन दोनों को पीछे छोड़ देंगे.
2 शतक से बन जाएगी बात
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 2008 से की थी. तब से अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 8 शतक लगाए हैं. जबिक वनडे में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 9 और कप्तान रोहित शर्मा 8 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगा चुके हैं. अब विराट कोहली अगर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2 शतक लगा देते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके साथ ही वो सचिन और रोहित को पीछे छोड़ देंगे.
कब और कहां होंगे मैच
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलियता के बीच 17 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा. ये मैच मुंबई में खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा मैच 19 मार्च को विजाग और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि वनडे का बादशाह इंडिया या ऑस्ट्रेलिया में से कौन बनता है.
पहला वनडे: शुक्रवार 17 मार्च, मुंबई
दूसरा वनडे: रविवार 19 मार्च, विजाग
तीसरा वनडे: बुधवार 22 मार्च, चेन्नई