भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल पर लगाम लगाने के लिए एक चालकी भरा पैतरा अपनाया लेकिन वो भी काम नहीं आया. शुबमन गिल ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के हौसले को पस्त कर दिया. इस मैच में एक समय स्मिथ ने तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन को गेंद थमाई और विकेटकीपर को विकेट के उपर बुला लिया. जिसके बाद उन्हें लगा कि शुबमन गिल कदमों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. लेकिन शुबमन भी अपने फॉर्म पर विश्वास करते हैं. उन्होंने भले ही कदमों का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन उपर लगी फील्डर्स के पास से तीर की तरह तेज दो ऐसे शॉट लगाए. जिन्हें देख स्मिथ के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम के होश उड़ गए.
गिल ने 2 गेंदों पर ठोके 2 चौके
भारत की पारी का 57 वां ओवर कैमरून ग्रीन डाल रहे थे. उनके सामने शुबमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर उपर डाली. जिस पर गिल ने बैकफुट पर पंच कर दिया. ये गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पर जाकर ही रूकी. इसके बाद ग्रीन ने अगली गेंद आगे की ओर डाली. जिस पर गिल ने एक शानदार कवर ड्राइव ठोक डाला. ये शॉट भी गिल को चौका देकर गया. इसके साथ ही गिल ने 2 गेंदों में 2 चौके जड़ दिए.
Two crisp shots to release the pressure in style 💥
Into the 9️⃣0️⃣s now @ShubmanGill 🙌#TeamIndia 🇮🇳 | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/McDJ1KDSs1
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
शुबमन ने लगाया शतक
इस मैच शुबमन गिल ने 194 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. इस दौरान गिल ने 9 चौके और 1 छक्का भी ठोका है. शुबमन गिल इस वक्त 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. उन्होंने ने 12 चौके और 1 छक्के के साथ 117 रन बना लिए हैं. वो अभी विराट कोहली के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 167.2 ओवर में 480 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतक ठोके थे. जबकि अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए थे. जिसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में 72 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बना चुकी है.