अक्सर बच्चों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, क्योंकि उनका प्यार, टैलेंट, नाराजगी और जिद देखने लायक होते हैं। ऐसा ही एक काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है।
बच्चों का जिद्दी होना बहुत आम है। बच्चे किस बात की जिद कर लें, कोई भरोसा भी नहीं होता है। कई बार बच्चे बड़ी ही क्यूट जिद करते हैं और जब जिद क्यूट हो तो जिद से ज्यादा फिर बच्चा प्यारा लगने लगता है। सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में आजकल किसी की जिद हो या गुस्सा, कुछ शेयर किए बगैर रहता नहीं है। खासकर बच्चों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, क्योंकि उनका प्यार, टैलेंट, नाराजगी और जिद देखने लायक होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बच्चा ‘राजनीतिक जिद’ कर रहा है। एक बच्चा बड़े ही क्यूट तरीके से अपनी मां के सामने अपनी भावना जता रहा है।
मुझे बीजेपी में जाना है🥰 pic.twitter.com/ad8osOSGyE
— Arun Yadav 🇮🇳 (@beingarun28) December 2, 2022
वायरल वीडियो में मासूम बच्चा रोते रोते राजनीति में जाने की बात करता है। वह बच्चा बीजेपी के साथ जाना चाहता है। बच्चा रोते हुए कहा रहा है कि मुझे बीजेपी में जाना है। पीछे से एक महिला फिर बच्चे से पूछती है कि उसको बीजेपी में जाना है या कांग्रेस में जाना है। इस पर वो बच्चा रोते हुए कहा कि मुझे बीजेपी में ही जाना है। उसके बाद महिला उस बच्चे की बात मानते हुए बहला फुसलाकर चुप कराने की कोशिश करती है। महिला बच्चे से कहती है, ‘तो चल फिर आ जा, चल…’ वीडियो में महिला को अपने बच्चे की इस क्यूट जिद पर हंसते हुए भी सुना जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर लोग भी इमोशनल हो गए हैं। कई नेताओं ने बच्चे के वीडियो को शेयर किया है। कई लोगों ने भी बच्चे की क्यूट जिद पर रिएक्शन दिए हैं। बीजेपी के दिग्गज नेताओं से टैग करते हुए लोग इस मासूम बच्चे की गुहार को सुनने की अपील कर रहे हैं।