Friday, December 1, 2023

सैफ–करीना के छोटे नवाब जेह बाबा के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटोज आई सामने…

आज जब भी बॉलीवुड के कुछ बेहद पॉपुलर और चर्चित स्टार किड्स की बात होती है तो इनमें इंडस्ट्री की बेहद मशहूर और जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटों का नाम जरूर ही आ जाता है, जो आज भले ही उम्र के मामले में काफी छोटे हैं और ऐसे में अभी एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा भी नहीं बने हैं, लेकिन लोकप्रियता के मामले में आज करीना कपूर की बेटे तैमूर और जेह इंडस्ट्री के कुछ सेलिब्रिटीज को टक्कर देते नजर आते हैं और इन्हें अक्सर ही कई बार मीडिया और लाइमलाइट में भी देखा जाता है|

ऐसे में अब एक बार फिर से करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह अली खान इन दिनों काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, क्योंकि अभी हाल ही में बीती 21 फरवरी, 2023 की तारीख को करीना कपूर के छोटे बेटे जेह अली खान 2 साल के हो चुके हैं और ऐसे में बेटे के जन्मदिन के खास मौके पर करीना कपूर ने एक शानदार बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी, जहां पर कपूर परिवार के कई सदस्यों के अलावा इंडस्ट्री के कुछ सेलिब्रिटीज भी नजर आए थे|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले जेह अली खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की ही कुछ तस्वीरें आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही हैं…

करीना कपूर ने अपने छोटे नवाब के जन्मदिन के मौके पर उनके लिए एक पूल बेस्ट थीम बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी, और इसके लिए उन्होंने घर की छत को गुब्बारों से डेकोरेट करवाया था और इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे के लिए एक प्यारा सा कस्टमाइज्ड केक भी डिजाइन करवाया था|

इस दौरान करीना कपूर अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आई और वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे जेह तस्वीरों में फ्रूटी पीते हुए नजर आए| इस तस्वीर के अलावा एक और तस्वीर में सैफ अली खान भी नजर आए हैं, जिसमें करीना कपूर बेटे जेह को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं और इस दौरान कपल के बड़े बेटे तैमूर नीचे की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं| बच्चों की तस्वीर के अलावा एक तस्वीर में सैफ अली खान अपने दोनों बहनों सोहा अली खान और सबा अली खान के साथ भी काफी खूबसूरत अंदाज में पोज देते हुए नजर आए हैं|

इन तस्वीरों के अलावा सोहा अली खान ने अपने भतीजे जेह के जन्मदिन का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बैलून पुल से ऊपर उड़ते हुए नजर आ रहे हैं और करिश्मा कपूर इसमें वीडियो बनाती हुई नजर आई हैं|

करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह अली खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की यह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आप काफी तेजी से वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं, जिन पर कपल के फैंस खूब जमकर प्यार बरसाते हुए और प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं| साथ ही सब छोटे नवाब को उनके जन्मदिन की ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं भी देते नजर आ रहे हैं|

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles