Wednesday, March 29, 2023

ससुराल की तरफ से ईशा अंबानी को मिला 450 करोड़ का ये गिफ्ट, देखे आलिशान 3D डायमंड थीम वाले बंगले की तस्वीरें

हमारे देश के जाने माने बिजनेस में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी उनके दोस्त अजय पीरामल के बेटे आनंद पिरामल से हुई है जो कि बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. इन दोनों परिवारों की दोस्ती शादी के बाद रिश्तेदारी में बदल गई और यह शादी काफी धूमधाम से हुई थी. ईशा अंबानी की शादी के समय हर कोई उनकी ड्रेस और लुक के साथ साथ वेंन्यू की बातें चर्चा में थी.

लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आनंदपिरामल के पिता अजय पीरामल यानी ईशा अंबानी का ससुर ने उन्हें शादी के अवसर पर काफी खास तोहफा दिया है. अजय पिरामल की तरफ से उनकी बहू को दिए गए इस तोहफे की तारीफ हर कोई कर रहा था. यह तोहफा बेहद ही खास बताया जा रहा है.

आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि अजय पीरामल ने अपने बेटे आनंद पिरामल और बहू ईशा अंबानी की शादी के गिफ्ट के तौर पर 452 करोड़ रुपए का एक आलीशान बंगला गिफ्ट किया है. अब इस आलिशान बंगले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सबके सामने आ चुकी है.

ईशा अंबानी का मायका है देश का सबसे महंगा घर
आपकी जानकारी के लिए बता दें की ईशा अंबानी का मायका यानी उनके पिता मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया देश का सबसे महंगा घर है. इसके साथ ही अब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को उनके ससुराल से भी एक बंगलो गिफ्ट में मिला है जो 3D टेक्निक से बना हुआ है. ये बंगला 11 मीटर ऊँचे और 50 हजार वर्गफुट में फैला हुआ है.

ईशा अंबानी को गिफ्ट में मिला ये बंगला मुंबई के वर्ली में स्थित है. इसके अलावा आपको इस बंगले में अरब सागर और सी लिंक ब्रिज का व्यू भी देखने को मिलेगा. आपको बता दे कि ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल ने इस घर का नाम ‘गुलेटा’ रखा है.

मीडिया रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि महल जैसे इस आलिशान बंगले में 3 बेसमेंट है. पहले बेसमेंट में एक गार्डन के अलावा ओपन एयर स्विमिंग पूल और कुछ कमरें है. दसरे बेसमेंट में सर्विस और तीसरे बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles