हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूं लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई? कौन से स्कूल जाता है?
बंता – कन्या पाठशाला…
लड़का- मेरा दिल मोबाइल है और तुम उसकी सिम कार्ड हो।
लड़की- एक बात बताओगे?
लड़का- हां, पूछो?
लड़की- तुम्हारा मोबाइल दो सिम कार्ड वाला तो नहीं है ना?
प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है….!
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है…!
पप्पू का सिर फट गया,
बंटी- यार, ये कैसे हो गया
पप्पू- अब क्या बताऊं यार, मैं पहले जूते से ईंट फोड़ रहा था तभी
संटू ने कहा कभी अपनी खोपड़ी भी काम में ले लिया करो,
फिर क्या खोपड़ी ही फूट गई