Sunday, June 4, 2023

लग्जरी गाड़ी छोड़ ऑटो रिक्शा में घूमती दिखीं श्रद्धा आर्या, फैंस को भाया प्रीता का देसी अंदाज..

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या टेलीविजन की दुनिया में एक जाना-माना चेहरा हैं। छोटे पर्दे पर सालों से धमाल मचाने वालीं अभिनेत्री श्रद्धा आर्या घर-घर में पहचानी जाती हैं। अभिनेत्री का टीवी पर आने वाला मशहूर सीरियल “कुंडली भाग्य” काफी समय से सभी दिलों पर राज कर रहा है। इस सीरियल में अपने निभाए गए “प्रीता” के किरदार से घर-घर में श्रद्धा आर्या अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है।

मौजूदा समय में श्रद्धा आर्या टीवी इंडस्ट्री के सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं और दुनियाभर में उनके चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है। श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां पर अपने फैंस के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। सभी फैंस अपनी चहेती प्रीता की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। इसी बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सामने आया है, जो फैंस का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में श्रद्धा आर्या ऑटो रिक्शा की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं।

श्रद्धा आर्या ने की ऑटो रिक्शा की सवारी

श्रद्धा आर्या छोटे पर्दे पर सीधी-सादी बहू का किरदार निभाती हुई नजर आती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर आए दिन छाई रहती हैं। फैंस भी उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो सभी का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री ऑटो रिक्शा की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं।

श्रद्धा आर्या का यह अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। “कुंडली भाग्य” की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या के पास लग्जरी गाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन अभिनेत्री को बीते दिन ऑटो रिक्शा की सवारी करते हुए देखा गया था। श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर वीडियो शेयर किया था।

इस वीडियो में श्रद्धा आर्या बेहद खुश दिख रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि ऑटो ड्राइवर के साथ भी बड़े ही अच्छे से बात करती हुई नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का यह अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। श्रद्धा आर्या ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा है कि “थैंक्यू मुझे चुभती धूप से बचाने के लिए। ऑटो रिक्शा राइड।”

श्रद्धा आर्या के पास नहीं है गाड़ियों की कमी

आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या के पास गाड़ियों की कमी नहीं है। ऑटो रिक्शा की सवारी करने वाली श्रद्धा आर्या के कार कलेक्शन में एक से एक महंगी गाड़ियां हैं। IWM Buzz की रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा आर्या कई महंगी और लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं, जिनमें “मर्सिडीज बेंज ई क्लास” और “मर्सिडीज बेंज GLC- क्लास” जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं।

श्रद्धा आर्या का वर्क फ्रंट

वहीं अगर हम श्रद्धा आर्या के वर्क फ्रंट की बात करें, तो श्रद्धा आर्या पिछले करीब 6 सालों से “कुंडली भाग्य” धारावाहिक से जुड़ी हुई हैं। इस समय सीरियल में लीप वाला ट्रक चल रहा है। जहां कई सितारों ने बुजुर्ग का रोल करने से मना कर शो को छोड़ दिया। वहीं कम उम्र में प्रीता और श्रद्धा ने मां का रोल निभाने का फैसला किया। वह 20 साल के के लीप के बाद तीन यंग बच्चों की मां का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles