Sunday, June 4, 2023

माही विज और जय भानुशाली ने गोद लिए अपनी नौकरानी के दो बच्चे, फिर माही ने दिया एक बच्ची को जन्म….

टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कपल माही विज और जय भानुशाली पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए है और इस कपल पर ये आरोप लगाया गया है की ये कपल अपनी बेटी तारा के जन्म के बाद गोद लिए हुए बच्चे ख़ुशी और राजवीर को छोड़ दिए है और ऐसे में माही विज और जय भानुशाली को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है और लोग इस कपल से ये सवाल पूछ रहे है की आखिर इन्होने ऐसा क्यों किया है और वही अब इस मामले पर माही विज और जय भानुशाली ने एक ओपन लेटर शेयर किया है और जो लोग उन्हें इस वजह से ट्रोल कर रहे थे उन्हें भी जवाब कड़ा जवाब दिया है और इस ओपन लेटर के माध्यम से माही विज और जय भानुशाली ने ये साफ साफ कह दिया है की वे अपने किसी भी बच्चे के साथ भेदभाव नहीं कर रहे है और वे अपने तीनो बच्चों के माता पिता है|

बता दे माही विज और जय भानुशाली साल 2011 में शादी रचाए थे और शादी के 7 साल तक इन्हें संतान सुख नहीं मिला तब इस कपल ने अपनी नौकरानी के दोनों बच्चों ख़ुशी और राजवीर को साल 2017 में गोद ले लिया और वही साल 2019 में माही ने अपनी बेटी तारा को जन्म दिया था और इस तरह से माही विज और जय भानुशाली आज के समय में तीन बच्चों के माता पिता बन चुके है जिसमे से एक उनकी अपनी बेटी है जिसका नाम तारा है और वही दो बच्चे इनके गोद लिए हुए बच्चे है |

इस कपल पर ये आरोप लगाया गया था की बेटी तारा के जन्म के बाद इस कपल ने अपनी नौकरानी के गोद लिए बच्चों को छोड़ दिया है और हाल ही में इस कपल को जब एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था तब पर भी इनके साथ केवल तारा ही नजर आ रही थी और इनके दो बच्चे ख़ुशी और राजवीर नजर नहीं आये थे |

वही कुछ समय से माही विज और जय भानुशाली पर ये आरोप लग रहे है की ये अपने गोद लिए हुए बच्चो के ध्यान नही रखते है और उन्हें तारा के जन्म के बाद बेसहारा कर छोड़ दिए और इसपर अब माही विज और जय भानुशाली ने एक ओपन लेटर शेयर पर सभी को इसका जवाब दिया है |

और इस लेटर में माही विज और जय भानुशाली ने ये लिखा है की अप लोग हम पर जो भी आरोप लगा रहे है वो सरासर गलत है और हम आज तीन बच्चों के माता पिता है जिनमे से तारा हमारे जिंदगी में आशीर्वाद के रूप में आई है और वही खुश और राजवीर के लिए भी हमारी भावनाएं नहीं बदली है |

हम ये समझते है की ख़ुशी और राजवीर पर पहला अधिकार उनके माता पिता का है और उनके जीवन का हर निर्णय लेने का अधिकार उनका पहला है और आगे इस लेटर में माही विज और जय भानुशाली ने ये लिखा है की उनके माता पिता भी ये चाहते थे की वे कुछ समय मुंबई में बिताये और फिर वापिस अपने होमटाउन लौट आये और अपने दादा दादी और परिवार के साथ वक्त बिताये और ख़ुशी और राजवीर के लिए उनके माँ बाप से बेहतर कौन सोच सकता है और इसीलिए हमने उन्हें उनके माँ बाप के पास कुछ समय के लिए छोड़ा है पर इस तरह की बाते कृपया न करें क्योंकि इससे हमारे बच्चो पर बुरा असर पड़ेगा |

वही आगे जय और माही ने लिखा है की हम अपने तीनो बच्चो से बेहद प्यार करते और ख़ुशी और राजवीर के दो घर है और वो जब चाहे अपने इन दोनों घर में आ जा सकते है वही अपने लेटर के लास्ट में कपल ने लिखा, ”प्यार नहीं बदलता है और हमेशा बढ़ता रहेगा| और हम ये आशा करते है की आपको आपके सभी सालों का जवाब मिल गया होगा और हमारे बच्चों को आशीर्वाद दे और उनके साथ अच्छा होने की कामना करे |बता दे माही और जय की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है और इसपर फैन्स अपनी अपनी प्रतिक्रियां दे रहे है |

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles