MC Stan Goes Shirtless During Hasti Ka Basti Concert In Mumbai एमसी स्टैन बिग बॉस 16 खत्म करके अब हस्ती का बस्ती इंडिया टूर पर हैं। हाल ही में मुंबई में उनका कॉन्सर्ट हुआ जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
स्टैन का हस्ती का बस्ती इंडिया टूर
एमसी स्टैन ने शनिवार और रविवार को मुंबई में हस्ती का बस्ती इंडिया टूर का कॉन्सर्ट किया। जहां उनकी परफॉर्मेंस ने ऑडियंस के एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। कॉन्सर्ट में स्टैन को सपोर्ट करने उनके मंडली के दोस्त सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया भी पहुंची। इनके अलावा मुनव्वर फारुकी ने भी दोस्त का कॉन्सर्ट अटेंड किया।
नई दिल्ली: MC Stan Goes Shirtless During Hasti Ka Basti Concert In Mumbai: बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन फैंस के बीच खूब प्यार बटोर रहे हैं। पहले शो में अपनी पर्सनैलिटी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और अब अपने इंडिया टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
हस्ती का बस्ती टूर के इस कॉन्सर्ट में एमसी स्टैन ने अपने रैप से फैंस को खूब एंटरटेन किया। कॉन्सर्ट के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक वीडियो में तो स्टैन शर्टलेस भी नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में ऑडियंस उनके रैप पर झूमती हुई दिख रही है।
फुल इंटरनेशनल फील
एक यूजर ने कॉन्सर्ट को इंटरनेशनल बताते हुए कहा, ‘क्या सीन है, मुंबई में फुल इंटरनेशनल फील आ रहा है।’
स्टैन की वाइब
एक फैन ने कॉन्सर्ट से वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘ना चाकू से बेहतर दूसरी कोई वाइब नहीं थी।’
स्टैन का पैरेंट्स के लिए प्यार
कॉन्सर्ट के बारे में बताते हुए एक फैन ने लिखा, ‘स्टैन के लिए सम्मान। जब मां- बाप ट्रैक प्ले हुआ तो स्टैन ने अपनी जैकेट फिर से पहन ली और कलर्ड लाइट्स को बंद करवा दिया। हक से मां-बाप।’
शिव और सुंबुल ने किया एंजॉय
एक यूजर ने रैपर के दोस्तों की फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर ने अपने दोस्त के कॉन्सर्ट में जमकर एंजॉय किया। हक से मंडली।’
कपिल शर्मा शो में पहुंचे स्टैन
बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद एमसी स्टैन हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भी गए थे। जहां उनकी आग लगा देनी वाली परफॉर्मेंस देखते ही देखते वायरल हो गई थी। कपिल शर्मा ने शो से स्टैन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या बोलती पब्लिक? वाइब है कि नहीं? लव यू भाई।