MI vs DC: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में गुरूवार , 9 मार्च को एक बड़ा मैच खेला जाने वाला है. जहां मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच मुंबई के डीवाई पटिल स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरूआत शाम 7:30 बजे से होगी. जबिक टॉस 7 बजे होगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तानी की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के हाथों में होगी. तो वहीं मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर संभालती हुई नजर आएंगी. इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें अभी तक अपना एक भी मैच नहीं हारी हैं. मुंबई और दिल्ली ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं लेकिन किसी टीम ने भी मैच नहीं हारा है. ऐसे में आज अपने तीसरे मैच में किसी ना किसी एक टीम को हार नसीब होगी.
मुंबई के लिए अब तक हेली मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ धमाल मचाया है. इसके अलावा नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर और सायका इशाक से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.
दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार खेल दिखाया है. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा मरिजाने कप्प और जेस जोनासेन ने भी धमाकेदार खेल दिखाया है. ऐसे में उम्मीद है कि ये सभी खिलाड़ई एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेंगे.
WPL 2023
MI vs DC की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
अरुंधति रेड्डी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस
मुंबई इंडियंस
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक