MI vs RCB: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (MI vs RCB) के बीच अब से थोड़ी देर में महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 19वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर मुंबई कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और बैंगलोर की कप्तानी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आईं. जिसके बाद हरमनप्रीत कौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले स्मृति मधाना को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मैच को जीतकर मुंबई की टीम फाइनल में जगह बनाना चाहेगी.
इस मैच के लिए आरसीबी और मुंबई की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया. दोनों ही टीमें सेम प्लेइंग 11 के साथ उतरीं हैं.
क्या है दोनों टीमों का हाल
इस टूर्नामेंट में आरसीबी ने अभी तक 6 मैच खेले हैं. जहां उसे ने पांच मैचों में हार तो सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल मिली है. तो वहीं गुजरात की टीम ने भी 6 मैच खेले हैं. उसे 4 में हार और 2 मैच में जीत नसीब हुई है.
जहां मुंबई की टीम 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के साथ 10 अंक लेकर नंबर 2 पर है. तो वहीं बैंगलोर की टीम 7 मैचों में 2 जीत और 5 हार के साथ 4 अंकों के साथ नंबर 4 पर बनी हुई है.