Mirchi Javed Instagram Video: अतरंगी फैशन की तो अब हद ही हो गई है. पहले सिर्फ उर्फी जावेद (Urfi Javed) ही थीं जो कटे-फटे कपड़े या फिर खाने-पीने की चीजों से बने आउटफिट पहनकर दुनिया के सामने आ जाती थीं. लेकिन अब उन्हें अजीबोगरीब स्टाइल के मामले में एक शख्स ने खूब तगड़ी टक्कर दी है. जी हां…सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) को फैशन के मामले में मात देते हुए शरीर पर ऐसी चीज लपेट ली है, जिसे देख आपके कानों से धुएं निकल आएंगे.
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed New Look) को टक्कर देने वाले शख्स का फैशन सेंस अलग ही लेवल का है. शख्स ने लाल मिर्ची की ड्रेस बनाकर अपने शऱीर पर पहनी है. कमाल की बात यह है कि शख्स ने लाल मिर्च का टॉप और पैंट तो बनाया ही है. शख्स ने कानों में लाल मिर्च के ईयरिंग्स और मांग में लाल मिर्च का टीका और बाजू बंध भी लाल मिर्च के ही बना डाले हैं. लाल मिर्ची की ड्रेस पहनकर शख्स वीडियो (Viral Video) में ‘परदेसिया’ गाने पर डांस भी करता दिख रहा है.
‘मिर्ची जावेद’ का वीडियो वायरल!
अतरंगी फैशन सेंस वाले शख्स का वीडियो (Trending Video) देख लोग खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं. शख्स को लाल मिर्ची की ड्रेस पहने देखकर लोग उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) को याद कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों ने शख्स को उर्फी जावेद (Urfi Javed Bold Look) का भाई बताना शुरू कर दिया है. यहां तक कि नाम भी ‘मिर्ची जावेद’ दे दिया है. लाल मिर्च की ड्रेस पहनकर जिस तरह से शख्स अदाएं कैमरे के सामने दिखा रहा है, यह देख लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है.
बता दें, यह वीडियो इंस्टाग्राम पर टिक टॉक तरुण नाम के एक अकाउंट से शेयर की गई है और इसे अबतक सात लाख भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं अगर इस अकाउंट के अन्य वीडियोज पर नजर डालेंगे तो आपको कई अतरंगी वीडियो मिल जाएंगे, जिन्हें देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.