Thursday, November 30, 2023

Mohammed Siraj: माता-पिता के संघर्ष से बना नंबर 1 गेंदबाज, आज मना रहा है अपना जन्मदिन…

Mohammed Siraj Birthday: इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. मोहम्मद सिराज का जन्म आज ही के दिन 13 मार्च को वह हैदराबाद में हुआ था. इस समय मोहम्मद सिराज विश्व के नंबर एक गेंदबाजी है. सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं. मोहम्मद सिराज की इस यात्रा के पीछे कई ऐसे राज छिपे हुए हैं. जिनको शायद ही आप जानते होंगे तो आइए आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर सिराज की जिदंगी से जुड़े कुछ अहम राज बताते हैं.

मोहम्मद सिराज ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाज ने टीम इंडिया में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी है. साथ ही सिराज ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर नंबर 1 गेंदबाज का ताज भी हासिल किया है.

पिता रिक्शा तो मां घरों में करती थी काम

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था. सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गौस है. सिराज के पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर थे. उनकी मां शबाना बेगम आर्थिक तंगी के चलते दूसरों घर में काम करती थीं. सिराज के बड़े भाई का नाम मोहम्मद इस्माइल है. सिराज का बचपन आर्थिक तंगी भरा हुआ था.

दरियादिल हैं मोहम्मद सिराज

सिराज को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. उनके पास गेंद खरीदने तक के भी पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में उनके माता-पिता तमाम दिक्कतों के बावजूद बेट को क्रिकेट की महंगी किट दिलाते थे. सिराज चाहते हैं गरीब बच्चों का बचपन उनके जैसा ना हो इसलिए वो अपने घर के आसपास जरूरतमंद बच्चों को भी फ्री में क्रिकेट कोचिंग देते हैं.

भाई की मदद से रणजी का सफर किया तय

मोहम्मद सिराज उनके बड़ा भाई मोहम्मद इस्माइल ने हमेशा मदद की. वो उनके साथ थे और सिराज परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए बिना किसी कोच और क्रिकेट एकेडमी को ज्वाइन किए खुद गेंदबाजी का अभ्यास करने लगे. जिसके बाद 15 नवंबर 2015 को मोहम्मद सिराज को रणजी ट्रॉफी हैदराबाद के लिए खेलना शुरू किया.

क्रिकेट में पहला इनाम था 500 रुपये

हैदराबाद के सिराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके क्रिकेट करियर की पहली कमाई 500 रुपए थी. सिराज ने कहा था, ‘क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे. मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर 9 विकेट लिए. मेरे मामा इससे बहुत खुश हुए, क्योंकि हम मैच जीते. मामा ने मुझे इनाम के रूप में 500 रुपये दिए थे.

यहां से मिली इंडिया की चाबी

सिराज ने 2017 में आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद साल 2017 में ही उन्होंने भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया. सिराज यहीं नहीं रूके और 2019 में वनडे टीम में जगह बना ली. इसके बाद सिराज ने 2020 में भारत के लिए टेस्ट कैप भी पहन लिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर की इंटरनेशनल लेवल पर शुरूआत की थी.

सिराज इन दोनों अपने करियर के सबसे बेहतरीन मुकाम पर हैं. सिराज 21 वनडे में 38, टेस्ट में 18 मैचं में 47 और टी20 में 8 मैचों में 11 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस समय मोहम्मद सिराज टीम के मैन पेस गेंदबाज हैं. ऐसे में उनके परिवार के लिए मैदान पर आकर अपने बेटे को देश के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना गर्व से भर देने वाली बात हैं.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles