Friday, December 1, 2023

ब्रेकअप के बाद Sara Ali Khan को मां Amrita Singh ने कहे थे ये दो शब्द….!

Sara Ali Khan: सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उनके ब्रेकअप पर उनकी मां अमृता ने कैसे रिएक्ट किया था. साथी ही एक्ट्रेस ने ‘लव आज कल’ के फ्लॉप होने पर सैफ का रिएक्शन भी बताया.

Amrita Singh Reaction On Sara Breakup: सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वे विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. ये फिल्म 31 मार्च को Disney+ Hotstar पर रिलीज़ होगी. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने खुलासा किया कि उनकी मां अमृता सिंह का उनके ब्रेकअप पर कैसा रिएक्शन था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी साल 2020 की फिल्म ‘लव आज कल’ की असफलता पर उनके पिता-अभिनेता सैफ अली खान ने क्या कहा था?

सारा के ब्रेकअप पर अमृता ने कैसा दिया था रिएक्शन
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान जब सारा से पूछा गया था कि ब्रेकअप के बाद मां अमृता सिंह ने उनसे कौन से दो शब्द कहे थे? इस सवाल पर सारा ने जवाब दिया, “ये ठीक है.” सारा का अपने ‘लव आज कल’ के को-स्टार कार्तिक आर्यन को डेट करने के काफी रूमर्स थे. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ना तो कभी कंफर्म किया और ना ही इसे खारिज किया था. फिल्म मेकर करण जौहर ने पिछले साल एक इंटरव्यू में उनके कथित ब्रेकअप के बारे में बात की थी.

लव आज कल’ के फ्लॉप होने पर सैफ का कैसा था रिएक्शन
यह पूछे जाने पर कि उनकी फिल्म ‘लव आज कल’ के फ्लॉप होने पर उनके पिता सैफ का क्या रिएक्शन था? इस पर सारा ने कहा, “वह खुश नहीं थे. उन्हें परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि यह अच्छी नहीं थी.” इम्तियाज अली की पहली ‘लव आज कल’ (2009) में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में ऋषि कपूर, गिसेली मोंटेइरो और अन्य ने भी अहम रोल निभाया था. सालों बाद, इम्तियाज अली ने सारा के साथ लव आज कल (2020) का निर्देशन किया था. फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन ने स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी.

सारा वर्क फ्रंट
सारा जल्द ही पवन कृपलानी के डायरेक्शन में बनी ‘गैसलाइट’ में नजर आएंगी. सारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ‘गैसलाइट’ का प्रोमो शेयर किया था और उसके कैप्शन में लिखा था, “इमेजिन कीजिए कि क्या आप लिफ्ट में फंस गए हैं? अचानक कोई जनरेटर नहीं जलता है. खैर ये कंपनी बेहतर नहीं हो सकती. गैसलाइट की स्ट्रीमिंग 31 मार्च को डिज्नी हॉट स्टार पर हो रही है.” सारा के पास विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड रोम-कॉम फिल्म भी है. फैंस सारा को करिश्मा कपूर के साथ होमी अदजानिया की नेक्सट ‘मर्डर मुबारक’ में भी देखेंगे. उनके पास करण जौहर की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ भी है जिसमें वह एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी. उनके पास पाइपलाइन में अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनो’ भी है.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles