महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल सीजन 16 के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं टीम को पिछले सीजन निराशाजन प्रदर्शन के चलते बॉटम 2 में रहना पड़ा था. अब एक बार फिर सीएसके (CSK) की शुरूआत हार के साथ हुई है ऐसे में धोनी के कंधों पर टीम को जीत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी रहने वाली है. आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium Chennai) में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाने वाला है.
चेपॉक स्टेडियम को सीएसके का गढ़ माना जाता है यहां पर एमएस धोनी के लिए फैंस में एक अगल ही उत्साह और प्यार देखने को मिलात है. धोनी 41 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस और मैदान पर फुर्ती देख आज भी अच्छे-अच्छे क्रिकेटर हैरान रह जाते हैं. आईपीएल 2023 में सीएसके की टीम उनके होम ग्राउंड पर आज पहला मैच खेलेगी.
तीन साल बाद चेपॉक में दिखेगा माही का जलवा
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का चेपॉक स्टेडियम में तीन साल बाद ये पहला मुकाबला होने वाला है ऐसे में धोनी के लिए यहां फैंस में काफी ज्यादा हलचल देखने को मिलने वाली है. इस मैदान पर अक्सर फैंस धोनी-धोनी के नारे लगाते हुए नजर आते हैं.
Anbuden waiting for the sea of #Yellove today! 🥳💛#CSKvLSG #WhistlePodu pic.twitter.com/bbF5IxkvYJ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2023
पूरी तरह फिट हैं धोनी
धोनी को आईपीएल के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ चोट लगी थी लेकिन टीम प्रबंधन के तरफ से आई खबर के बाद वो पूरी तरह फिट हैं और मैच में अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे. धोनी की चोट को लेकर आईपीएल के शूरू होने से पहले ही बातें हो रहीं है.
गुजरात के खिलाफ भी मचाया था तूफान
गुजरात के खिलाफ धोनी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने अंतिम ओवरों में केवल 7 गेंदें खेली जिसमें धोनी ने 1 छक्के और 1 चौके ठोक दिया. इसकी बदौलत धोनी टीम के लिए 14 रनों की तेज-तर्रार पारी खेल कर गए. अब चेपॉक स्टेडियम में फैंस को उनसे एक बार फिर आतिशी पारी की उम्मीद होगी.