Thursday, November 30, 2023

शादी के लिए नवाबजादी सारा अली खान को है किसी अंधे पागल की तलाश, वेडिंग प्लान और लाइफ पार्टनर पर सारा ने कही ये बात..

बी-टाउन की मोस्ट पॉपुलर और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सारा अली खान अपने जबरदस्त एक्टिंग स्किल के साथ-साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी बेहद मशहूर है| सारा अली खान को काम के साथ-साथ घूमने-फिरने और सैर सपाटा करने का भी बेहद शौक है और वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी वैकेशन की तस्वीरें और वीडियोस पोस्ट करती रहती है और उनका नटखट अंदाज लोगों को हमेशा पसंद आता है| वही सारा अली खान की उम्र 27 साल है और ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस यह जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड रहते हैं कि सारा अली खान किसके साथ शादी करेंगी|

परंतु अब सारा अली खान ने खुद इस सवाल का जवाब देते हुए अपने वेडिंग प्लांस को लेकर चुप्पी तोड़ी है और इतना ही नहीं सारा अली खान ने अपने होने वाले लाइफ पार्टनर का भी खुलासा कर दिया है| सारा अली खान ने जब से अपने वेडिंग प्लान को लेकर कुछ बातें शेयर की है तभी से एक्ट्रेस काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई है तो आइए जानते हैं सारा अली खान के सपनों के राजकुमार के बारे में जिसके साथ सारा अली खान शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं

सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने कैरियर में अभी तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीता है| वहीं इन दिनों सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ (Gaslight) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है और इस फिल्म का सारा अली खान जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं|

इसी बीच अपने इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) में गेस्ट बनकर पहुंची थी और इसी दौरान शहनाज गिल ने सारा अली खान से उनके वेडिंग प्लान को लेकर कुछ सवाल पूछ लिए जिसका जवाब सारा अली खान ने बहुत ही मजेदार अंदाज में दिया है|

वेडिंग प्लांस पर बोलीं सारा अली खान

दरअसल शहनाज गिल ने अपने इस चैट शो में सारा अली खान से पूछा कि उनका शादी करने का क्या प्लान है| शहनाज गिल के इस सवाल का जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा कि,” अभी तो कोई प्लान नहीं है लेकिन ढूंढना पड़ेगा किसी अंधे पागल को जो मुझसे शादी कर ले.. फिलहाल उसी के खोज में हूं”| सारा अली खान की यह बात सुनकर शहनाज गिल ने पूछा कि अंधा और पागल ही क्यों..? इस पर जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा कि,” मुझे लगता है कि अंधा और पागल होना जरूरी है क्योंकि अगर दिमाग वाला होगा तो मुझे जान लेगा पहचान लेगा तो भाग नहीं जाएगा, मुझे खेलने वाला चाहिए..”|

सारा अली खान की यह बात सुनकर शहनाज गिल ने मुस्कुराते हुए कहा कि सारा बिल्कुल उनकी जैसी है| सारा अली खान का यह मजेदार वेडिंग प्लान लोगों को खूब पसंद आ रहा है और एक्ट्रेस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है|

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles