एक्ट्रेस नयनतारा और उनके डायरेक्टर पति विग्नेश शिवन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। उन्होंने गोद में अपने जुड़वां बच्चों को पकड़ा हुआ था और चेहरा छुपाया हुआ था। बच्चों का जिस तरह से चेहरा छुपाया गया उसके कारण कुछ यूजर्स ने कपल को ट्रोल कर दिया। पढ़िए यूजर्स के कमेंट्स और देखिए वीडियो:
साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं नयनतारा को हाल ही पति विग्नेश शिवन और जुड़वां बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। जैसे ही उनका वीडियो सामने आया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक बेबी को नयनतारा ने गोद में लिया हुआ था तो वहीं दूसरे बेबी को विग्नेश शिवन ने। हालांकि इस दौरान कपल ने इस बात का पूरा ख्याल रखा था कि बच्चों का चेहरा कहीं से भी न दिखे। जुड़वा बच्चों ने एक ही जैसे कपड़े पहने थे।
Nayanthara और Vignesh Shivan के बच्चों के साथ वाले इस वीडियो पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने बच्चों का चेहरा छुपाया है, उसके कारण कुछ यूजर्स ने उन्हें निशााने पर ले लिया। एक पपाराजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों के मिक्स्ड कमेंट आ रहे हैं।
कैमरों से परेशान दिखीं नयनतारा? यूजर्स के कमेंट
नयनतारा इस तरह पिक्चर्स क्लिक किए जाने से थोड़ा परेशान लग रही थीं, जो उनके चेहरे के हाव-भाव से भी साफ पता चल रहा था। लेकिन उन्होंने फिर भी मुस्कुराते हुए कैमरों को पोज दिए। पर इस बात का साफ ख्याल रखा कि बच्चों का चेहरा कहीं से भी दिख न जाए। इसी पर कुछ लोगों ने नयनतारा और विग्नेश शिवन को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा क्यूं लग रहा है कि किडनैप करके ले जा रहे हैं?
जून 2022 में शादी, सरोगेसी से बने पैरेंट्स
नयनतारा और विग्नेश सिव ने जून 2022 में शादी की थी और अक्टूबर 2022 में दोनों सरोगेसी से पैरेंट्स बने। इस बात पर काफी बवाल मचा था। दरअसल सरोगेसी भारत में बैन है और कोई भी शादीशुदा कपल इसका सहारा तभी ले सकता है जब पहले 5 साल तक कोई बच्चा न हुआ हो। इसलिए सवाल उठने लगा कि आखिर नयनतारा ने सरोगेसी क्यों और कैसे चुनी? तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने नयनतारा और विग्नेश शिवन पर सरोगेसी कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगा दिया था और कपल पर जांच बिठाने की बात कही थी। पूरी जांच-पड़ताल होने के बााद नयनतारा और विग्नेश शिवन ने तमिलनाडु हेल्थ डिपार्टमेंट में एक एफिडेविट सौंपा, जिससे पता चला कि उनकी शादी 6 साल पहले ही रजिस्टर हो चुकी थी।
शाहरुख की ‘जवान’ में दिखेंगी नयनतारा
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगी, जिसे एटली ने डायरेक्ट किया है। 2 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, विजय, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे।