Nora Fatehi Slapped by Actor on Set: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का comedy शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्टार्स जब अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आते हैं तो काफी कम्फर्टेबल हो जाते हैं और खुद से जुड़े कई किस्से सुनाते हैं. एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) और एक्टर्स आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) फिल्म ‘एक्शन हीरो’ (Action Hero) के प्रमोशन्स के लिए कपिल के शो में आई थीं. बातचीत के दौरान, ‘एक्शन’ की बात करते हुए कपिल शर्मा ने अपने मेहमानों से पूछा कि क्या उनकी कभी सेट पर किसी से लड़ाई हुई है? इस सवाल का सबसे चौंकाने वाला जवाब नोरा का था. नोरा ने बताया कि किस तरह उनके एक को-स्टार ने उन्हें कई थप्पड़ मारे और फिर दोनों के बीच जबरदस्त हाथापाई हो गई. आइए आपको पूरी बात बताते हैं…
Nora Fatehi को जब उनके को-स्टार ने मारे जोरदार तमाचे!
सेट पर हुई लड़ाई के बारे में नोरा ने बताया कि जब वो अपनी डेब्यू (Nora Fatehi Debut) फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब फिल्म में उनके को-एक्टर ने उनके साथ हाथापाई की थी. नोरा ने बताया था कि उनके मेल को-स्टार ने उनके साथ बदतमीजी की जो नोरा को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने एक्टर को चांटा मार दिया. हैरानी वाली बात यह है कि नोरा के मारने पर उस एक्टर ने एक्ट्रेस को ही पलटकर थप्पड़ जड़ दिया.
हाथापाई और एक दूसरे के बाल खींचने तक पहुंच गई थी बात
नोरा के इस किस्से को सुनकर कपिल के शो में बैठे सभी लोगों के होश उड़ गए. बात यहां खत्म नहीं हुई, नोरा ने आगे बताया कि फिर जब उन्हें उस एक्टर से थप्पड़ पड़ा तो उन्हें और गुस्सा आ गया और नोरा ने फिर उस एक्टर को थप्पड़ मार दिया. एक्टर का गुस्सा भी सातवें आसमान पर था और उसने नोरा को एक और तमाचा मार दिया और फिर दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बात बाल खींचने और हाथापाई तक पहुंच गई. इस लड़ाई को खत्म करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर को बीच में आना पड़ा.
अगर आप यह गेस करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह हरकत करने वाला एक्टर कौन था तो आपको बता दें ये किसी बॉलीवुड एक्टर ने नहीं किया था, ये एक्ट्रेस के साथ तब हुआ था जब वो बांग्लादेश में शूटिंग कर रही थीं.