Thursday, November 30, 2023

सारा नहीं इस हसीना पर हारा है Shubman Gill ने अपना दिल, क्रश का नाम लेते ही…

Shubman Gill Crush: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है। पिच पर शानदार प्रदर्शन करने के साथ साथ शुभमन प्यार और फीमेल फैन फॉलोइंग के मामले में भी बेहतरीन रूप से पर्फोम कर रहे हैं। शुभमन की डेटिंग लाइफ से जुड़ी खबरे भी आय दिन आग पकड़ती रहती हैं। लंबे समय से शुभमन गिल का नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) दोनों के ही साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि, आखिरकार शुभमन की गर्लफ्रेंड है कौन।

सारा नहीं शुभमन का क्रश

खैर एक हालिया इंटरव्यू में शुभमन की लव लाइफ से जुड़ा एक और खुलासा हो गया। मीडिया इंटरेक्शन में शुभमन से जब उनकी क्रश का नाम पूछा गया। तो हंसकर ब्लश करते शुभमन की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई थी। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि, सारा अली खान या सारा तेंदुलकर दोनों को छोड़ शुभमन इंडस्ट्री की दूसरी हसीना की खूबसूरती पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं।

इस हसीना पर हैं फिदा

इंटरव्यू में क्रश का नाम पूछे जाने पर शुभमन ने पहले तो बहुत बार सवाल टालने की कोशिश करी। लेकिन बार बार पूछे जाने पर शुभमन ने बड़े कातिल अंदाज में मुस्काते और बल्श करते अपनी क्रश के तौर पर साउथ सिनेमा की ब्यूटी क्वीन रश्मिका मंदाना का नाम लिया। कथित तौर पर शुभमन ने साफ किया कि उन्हें पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पर क्रश है। शुभमन के इस बयान पर रश्मिका की तरफ से अभी तक कोई जवाब या रिएक्शन नहीं आया है।

डेटिंग पर दिया टेढ़ा जवाब

कुछ समय पहले शुभमन से जब उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा गया था। तो शुभमन की तरफ से बहुत ही घुमावदार जवाब आया था। शुमभन ने सारा अली खान को डेट करने पर अंग्रेजी में कहा था Maybe, गिल के इस जवाब ने सबको सोच में डाल दिया था। हालांकि अक्सर शुभमन सारा अली और सारा तेंदुलकर के साथ पार्टीज या डिनर/लंच पर स्पॉट होते हैं। लेकिन डेटिंग को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles