Oscar 2023: 95वें एकेडमी अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर अपने बेबी बंप के साथ परफॉर्म कर रिहाना ने सारी लाइनलाइट अपने नाम कर ली. वो ऑस्कर नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने अपने फैंस का दिल जरूर जीत लिया.
सिंगर रिहाना बेहद खास अंदाज में ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपनी प्रेसेंस दर्ज करवाने पहुंची. जल्दी ही मां बनने वाली रिहाना इस दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. प्रेग्नेंट रिहाना ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी और अपने फैंस और वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.
अपनी परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने ब्लैक रंग के इस खूबसूरत आउटफिट को चुना था जिसे उन्होंने डायमेंड्स के साथ पेयर किया. इस दौरान रिहाना ने मार्वल्स की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ से अपना सिंगल ‘लिफ्ट मी अप’ परफॉर्म किया और स्टेज पर आग लगा दी.
ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर के गाना ‘लिफ्ट मी अप’ ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
हालांकि रिहाना को ये अवॉर्ड नहीं मिला और आरआरआर फिल्म के गाने नाटू नाटू को इसके लिए ऑस्कर मिला. बता दें कि रिहानी, ASAP रॉकी के साथ एक बच्चे की उम्मीद कर रही है और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.