एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर से विदेशी जमीन पर अपने नाम का डंका बजा दिया है। चलिए जानते हैं पूरा मामला। प्रियंका चोपड़ा को अब सिर्फ अदाकारा नहीं कहा जा सकता है। ये बाला एक्टर के साथ ही प्रोड्यूसर, एक्टिविस्ट, ऑथर और बिजनसवुमन भी बन चुकी हैं। अमेरिका में अपना रेस्ट्रॉन्ट खोलने के बाद कुछ ही समय पहले पूर्व मिस वर्ल्ड ने ब्यूटी इंडस्ट्री में भी कदम रखा। उन्होंने अपनी हेयर केयर रेंज अनॉमलि को लॉन्च किया।
हाल ही में इसके प्रॉडक्ट भारत में भी ऑनलाइन बिकना शुरू हुए हैं। करीब एक साल में ही इन प्रॉडक्ट्स ने मार्केट में ऐसे पैर जमाना शुरू कर दिए कि प्रियंका अब हॉलीवुड की नामी सिलेब्स सलीना गोमेज और कायली जेनर से भी आगे निकल चुकी हैं।
जानें क्या किया है प्रियंका ने?
दरअसल, यूके बेस्ड ब्यूटी कम्पैरिसन प्लैटफॉर्म Cosmetify ने एक लिस्ट जारी की है। इसमें सबसे अमीर सिलेब्रिटी ब्यूटी ब्रैंड्स को उनके बिजनस के आधार पर रैंकिंग दी गई है।
इस लिस्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा का अनॉमलि हेयरकेयर, सलीना गोमेज के रेयर ब्यूटी और कायली जेनर कॉस्मेटिक्स, एलएलसी को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे वेल्दी सिलेब्रिटी ब्यूटी ब्रैंड बन गया है।
एक साल में की तगड़ी कमाई
इस लिस्ट में जिन चीजों को आधार बनाया गया, उसमें सबसे प्रमुख रेवेन्यू रहा। जानकारी के मुताबिक, एक साल में पीसी के लेबल ने करीब 4000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। वहीं कायली, सलीना और एरियाना ग्रैंडे जैसे पॉप्युलर चेहरों के लेबल्स इस मामले में प्रियंका से काफी पीछे रहे।
कौन है नंबर वन?
चलिए अब आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किस सिलेब्रिटी ब्यूटी ब्रैंड ने टॉप पायदान हासिल किया है? इस खिताब को एक बार फिर से हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर और बिजनसवुमन रिहाना ने अपने नाम किया है। उनका एक साल का रेवेन्यू 4800 करोड़ से भी ज्यादा का रहा।