Thursday, November 30, 2023

Priyanka Chopra को सिटाडेल वेब सीरीज के लिए मिली मेल एक्टर जितनी फीस, एक्ट्रेस बोलीं- 22 साल में ऐसा…

Priyanka Chopra Citadel Web Series Fees: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को वेब सीरीज सिटाडेल में मेल एक्टर के बराबर फीस मिली है. इसका खुलासा खुद प्रियंका ने एक इंटरव्यू में किया है. हाल ही में वह साउथ बाई साउथवेस्ट फेस्टिवल 2023 में पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 22 साल से काम कर रही हूं। अब तक लगभग 70 से ज्यादा फीचर फिल्म और 2 टीवी शो किए हैं, लेकिन ये करियर में पहली बार था, जब मुझे सिटाडेल के लिए बराबर फीस मिली।

प्रियंका ने बताया- इंडस्ट्री में मुझे लेकर कई ऐसी बातें बोली गई, जिन्हें सुनना बहुत मुश्किल होता है. हमारी इंडस्ट्री में बहुत प्रेशर है, आप इससे बच नहीं सकते हैं। उन्होंने बताया- कल किसी ने मुझसे कहा कि मेरा शरीर का परफेक्ट साइज नहीं है. ये सुनकर मुझे बहुत खराब लगा. मैंने अपनी टीम और फैमिली से इस बारे में चर्चा की. मैं अपने पति निक के सामने देर तक रोती रही.

प्रियंका ने आगे कहा- कई बार मेरे साथ ऐसा हुआ है कि जब मैंने कुछ कहा और लोगों ने इसे गलत समझ लिया। लोग न सिर्फ मेरे बारे में, बल्कि मेरे बच्चे और फैमिली के बारे में भी खराब बाते करते हैं. मुझे लगता है कि कभी-कभी लोग भूल जाते हैं कि आप भी इंसान हैं. उन्होंने कहा- मैं वो फिलिंग्स एक्सप्लेन नहीं कर सकती, जब आप अपने सोफे पर बैठे होते हैं और आपको लगता है कि पूरी दुनिया आपके खिलाफ ही बातें कर रही है।

प्रियंका ने कहा- अगर आपको अपनी लाइफ में कुछ हासिल करना है तो आपको उन लोगों के इर्द-गिर्द रहना होगा, जो आपसे प्यार करते हैं, फिक्र करते हैं ना कि उन लोगों के पास जो पूछते हैं कि तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो। वो लोग बेहद खास होते हैं जो आपको खुश देखना चाहते हैं।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles