हार्दिक पांड्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल हुए प्रोमो के फुटेज में हार्दिक पांड्या शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं। वह कैमरे और लोगों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह शानदार वॉक करते हुए नजर आए।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 मार्च की आखिरी तारीख से आईपीएल का आगाज हो रहा है। इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस बार 10 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है, जिसके तहत पहला मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले आईपीएल 2023 के प्रोमो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें हार्दिक पांड्या गजब के लुक में दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल हुए प्रोमो के फुटेज में हार्दिक पांड्या शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं। वह कैमरे और लोगों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह शानदार वॉक करते हुए नजर आए। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी दिख रही थी। उन्होंने छोटे बालों वाला हेयर कट रखा हुआ है। साथ ही अपनी टीम की जर्सी पहनी है।
28 मई को खेला जाएगा आईपीएल का फाइनल
बता दें कि 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच होंगे। 21 मई तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले होने हैं। कुल 52 दिन तक यह टूर्नामेंट चलेगा। इस लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दोनों ग्रुप की टॉप की दो टीमें आगे के लिए क्वालीफाई करेंगी। पहले मुकाबले के लिए हार्दिक और धोनी दोनों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
पहली ही बार में गुजरात ने किया है कमाल
गौरतलब हो कि पिछले सीजन का आईपीएल का खिताब गुजरात टाइटंस ने जीता था। पहली बार हिस्सा लेने वाली इस फ्रेंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर टाइटल जीता था। हार्दिक की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसे देखते हुए बीसीसीआई ने हार्दिक को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है।