Thursday, November 30, 2023

राखी सावंत का टूट गया रोजा, कैमरे पर मुंह खोलकर दिखाया Chewing Gum, बोली- मैंने गलती से…..

Rakhi Sawant Video: सोशल मीडिया क्वीन राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से रोज रख रही थीं और 5 वक्त का नमाज भी पढ़ रही थीं। राखी ने खुद कैमरे पर बताया था कि उन्होंने आदिल से शादी करने के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया है और ऐसे में वह रमजान के महीने में रोजा रख रही हैं और नमाज भी पढ़ रही हैं। लेकिन इसके बाद ही राखी का एक वीडियौो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमें वह बोल्ड कपड़ों में डांस करती नजर आ रही थीं। राखी सावंत के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। अब राखी सावंत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि उनका रोज टूट गया है क्योंकि उन्होंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया है।

राखी ने कहा- मेरा रोजा टूट गया आपको बता दें कि राखी सावंत के बोल्ड डांस के बाद अब एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पैपराजी से कहती नजर आ रही है कि उन्होंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया है जिसके चलते उनका रोजा टूट गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी राखी सावंत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट करते हैं। वहीं पैपराजी से बात करते हुए राखी सावंत अचनाक ही कहने लगती हैं कि उनका रोजा टूट गया है क्योंकि उन्होंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया है। राखी सावंत कैमरे पर कहती हैं- मेरा रोजा टूट गया है। मै ट्रैवल कर रही थी, मुझे याद नहीं रहा और मैंने गलती से च्वीइंग गम खा लिया। फिर वह अपना मुंह खोलकर कैमर पर च्वीइंग गम दिखाने लगती हैं। देखें वीडियो-

बोल्ड डांस का वीडियो हो रहा था वायरल इससे पहले सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह ब्लैक डीप नेक टॉप और जींस में जबरदस्त बोल्ड डांस करती नजर आ रही थीं। वह ‘दुपट्टा मेरा’ गाने पर गजब के डांस स्टेप्स से लोगों का ध्यान खींच रही थीं। इस डांस में उनके एक्सप्रेंशस भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रहे थे। वह कभी जमीन पर लेटकर तो कभी दीवार की मदद से बोल्ड स्टेप्स कर रही थीं। हालांकि लोगों को उनका ये डांस बिल्कुल पसंद नहीं आया था और लोग उन्हें जमकर नसीहत भी दे रहे थे।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles