अपने अभिनय कला से बड़े और छोटे पर्दे पर अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह का आज 65वां जन्मदिन है। अभिनेत्री का जन्म 18 मार्च 1957 को मुंबई में हुआ था। रत्ना पाठक फिल्म अभिनेत्री दीना पाठक की बेटी हैं। साथ ही वो सुप्रिया पाठक की बहन भी हैं। रत्ना ने दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से शादी की है।अभिनेत्री फिल्मों के साथ-साथ कई हिंदी और अंग्रेजी नाटकों में भी अभिनय कर चुकी हैं।
हालांकि उन्हें प्रसिद्धी और पहचान साराभाई v/s साराभाई की अप्पर क्लास महिला ‘माया साराभाई’ का किरदार निभाने के बाद मिली। अभिनेत्री ने अब तक एक से बढ़कर एक फिल्म और नाटकों में काम करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। रत्ना पाठक अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेवाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है।
वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं, जिस वजह से उन्हें कई बार विवादों का सामना भी करना पड़ता है। बीते साल रत्ना पाठक ने करवा चौथ को लेकर एक बयान दिया था। ये बयान देना एक्ट्रेस को भारी पड़ गया था। आज अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके इस बयान के बारे में बताने जा रहे हैं।
रत्ना पाठक ने करवा चौथ के व्रत को लेकर क्या कहा था
एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह करवाचौथ पर विवादित बयान देकर आलोचानाएं झेल चुकी हैं। साल 2022 में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘हमारा समाज बहुत ही रुढ़िवादी होता जा रहा है। मैं शिद्दत से ये चीज महसूस कर रही हूं। हम अंधविश्वासी भी होते जा रहे हैं। हम लोगों को ये मानने पर मजबूर किया जा रहा है कि धर्म जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।’
एक्ट्रेस को करना पड़ा था विवाद का सामना
रत्ना पाठक ने आगे कहा था कि ‘आज तक किसी ने मुझसे नहीं पूछा कि करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं कर रहीं हैं आप? लेकिन 2021 में पहली बार किसी ने मुझसे पूछा था कि मैं करवा चौथ का व्रत रख रही हूं। मैंने कहा कि क्या मैं पागल हूं? क्या यह भयावह नहीं है कि मॉडर्न और शिक्षित महिलाएं करवा चौथ करती हैं, पति के जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं ताकि उनकी उम्र लंबी हो? भारतीय संदर्भ में विधवा एक भयानक स्थिति है, है ना? तो इसका मतलब क्या कि कुछ भी करो जो मुझे विधवापन से दूर रखता है। सच में? 21वीं सदी में हम इस तरह की बात कर रहे हैं? शिक्षित महिलाएं ऐसा कर रही हैं।’ इस बयान के बाद रत्ना पाठक को सोशल मीडिया पर यूजर्स से खूब खरी-खोटी सुनने को मिली थी।’