Funny Jokes And Chutkule: आज हम आपके लिए पति- पत्नी के मजेदार चुटकुलों (Husband Wife Jokes)के साथ ही जीजा साली के जोक्स (Jija sali ke jokes) भी लाए हैं। इन मजेदार और झन्नाटेदार जोक्स को पढ़कर आप हंसते- हंसते बेहाल हो जाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने- हंसाने का ये सिलसिला…
जीजा जी – तुम लड़कियां इतनी सुन्दर क्यों होती हैं?
साली – क्यूंकि भगवान ने हमें खुद अपने हाथों से बनाया है।
जीजा जी – कह तो ऐसे रही हो, जैसे हमे ठेके के मजदूर ने बनाया है।
जीजा जी बात सुनकर साली साहिबा जोर से हंसने लगी।
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था.
फिर क्या था पति को अगले चार दिन तक घर से बाहर ही सोना पड़ा।
पत्नी- मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या?
पति- पता नहीं…
पत्नी- बोलो भी
पति- मेरा तो पृथ्वी पर भी संभव नहीं है
साली साहिबा- कभी किसी का वेट किया है आपने
जीजा जी- हां किया है
साली साहिबा- किसका किया है?
जीजा जी- मोबाइल की बैटरी 100% चार्ज होने का जीजा जी की बात सुनकर साली साहिबा उसी वक्त बेहोश हो गईं।