Wednesday, March 29, 2023

Rebel Wilson Disneyland: रिबेल विल्सन ने किया था डिज्नीलैंड के नियमों का उल्लंघन, बाथरूम फोटो से जुड़ा मसला…

हॉलीवुड की जानी-मानी कॉमेडियन रिबेल विल्सन ने खुलासा किया है कि उन्हें एक बार डिज्नीलैंड में एंट्री से रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि वह बाथरूम में फोटो क्लिक करने की वजह से मुसीबत में फंस गई थीं। बता दें कुछ दिन पहले रिबेल विल्सन ने पार्टनर को प्रोज किया था।

हॉलीवुड की जानी-मानी कॉमेडियन रिबेल विल्सन ने डिज्नीलैंड से जुड़ी कई बातें एक इंटरव्यू में बताईं, जो हैरान करने वाली हैं। दरअसल, एक शो में रिबेल ने डिज्नीलैंड के कड़े नियमों को लेकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया, ‘मुझे 30 दिनों के लिए डिज्नीलैंड में एंट्री से रोक दिया गया गया था। मैं डिज्नीलैंड में नहीं आ सकती थी, क्योंकि मैंने एक सीक्रेट बाथरूम में कुछ फोटो क्लिक किया था। ऐसा करना डिज्नीलैंड के नियमों के खिलाफ था। मुझे यह जानकर काफी हैरानी हुई, सिर्फ एक फोटो क्लिक करने पर कोई क्यों बैन करेगा।’

हालांकि, शो में Rebel Wilson सीक्रेट बाथरूम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं डिज्नीलैंड की प्रशंसकों में से एक हूं और ना ही मुझे इसकी आदत है। लेकिन, मुझे वहां पर जाकर सुकून मिलता था और अपनी जिंदगी के अहम दिनों में वहां जाना पसंद करती थी।’

रिबेल विल्सन ने पार्टनर को किया प्रपोज

पिछले महीने ही एक्ट्रेस ने डिज्नीलैंड में अपनी पार्टनर रोमाना अग्रुमा को प्रपोज किया था। इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो भी शेयर किया था। 42 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी जिंदगी में रोमाना बहुत महत्व रखती है और मुझे ऐसा करना ही था।

रिबेल विल्सन का कामकाज

बता दें रिबेल विल्सन ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग के अलावा वह कॉमेडियन, राइटर, सिंगर और प्रड्यूसर भी हैं। विल्सन ने पढ़ाई पूरी करने के बाद न्यूयॉर्क का रुख किया। उन्होंने पिजा, सेकेच कॉमेडी, द वेज, ए फ्यू बेस्ट मेन, वॉट टू एक्सेप्ट वेन यू आर एक्पेक्टिंग से लेकर नेटफ्लिक्स की कॉमेडी फिल्म सीनियर ईयर में काम किया है।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles